Saturday, 7 May 2016

ऐप के जरिये कॉलिंग पर रोक लगाए डॉट

Dot appवॉट्सऐप, वीचैट जैसे ऐप के जरिये होने वाली मुफ्त कॉल को रोकने के लिए दूरसंचार विभाग (डॉट) कदम उठाए। मोबाइल ऑपरेटरों के संगठन सीओएआइ ने डॉट से यह मांग की है। ऐप आधारित मुफ्त कॉलिंग के बढ़ते इस्तेमाल से देश की दूरसंचार कंपनियां परेशान हैं।
इससे अरबों रुपये खर्च कर स्पेक्ट्रम ख्ररीदने वाले मोबाइल ऑपरेटरों को तगड़ी चपत लग रही है। ऑपरेटर भले परेशान हों, मगर ऐप का इस्तेमाल करने वाले खुश हैं।
सेलुलर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआइ) के महानिदेशक राजन एस मैथ्यूज ने इस संबंध में दूरसंचार सचिव जेएस दीपक को एक पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि ये ऐप्लीकेशन इंटरनेट कॉल को नेटवर्कों से कनेक्ट करने के लिए मोबाइल और लैंडलाइन फोन के लिए आवंटित नंबरों का इस्तेमाल करते हैं।
ऐसा करना इंटरकनेक्शन नियमों का उल्लंघन है। इसकी वजह से कॉल जिस ऑपरेटर के नेटवर्क पर टर्मिनेट होती है, उसे नुकसान उठाना पड़ता है। साथ ही सरकारी खजाने को भी चूना लगता है।
मैथ्यूज के मुताबिक, "इसलिए हम डॉट से अनुरोध करते हैं कि वह कॉल की ऐसी गैरकानूनी राउटिंग को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए। इसके लिए दूरसंचार विभाग सभी संबंधित लाइसेंसधारियों को निर्देश दे कि वे इंटरकनेक्टिंग लिंक्स का दुरुपयोग करके इंटरनेट टेलीफोन कॉल टर्मिनेट न करें।"
सीओएआइ ने बीएसएनएल की फिक्स्ड मोबाइल कन्वर्जेंस (एफएमसी) सर्विस के खिलाफ भी ऐसे ही पत्र लिखे हैं। सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने भी हाल ही में ऐसी ही एक ऐप आधारित कॉलिंग सेवा देने का एलान किया है।
सीओएआइ के बैनर तले जीएसएम तकनीकी वाली भारती एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन, टेलीनॉर, रिलायंस जियो जैसी कंपनियां आती हैं। अलबत्ता जियो इस मामले में अलग राय रखती है।

'क्लाउड फर्स्ट' स्मार्टफोन नेक्स्टबिट रॉबिन अगले हफ्ते पहुंचेगा भारत

Cloud First smartfone in Indiaभारत में 'क्लाउड फर्स्ट' स्मार्टफोन नेक्स्टबिट रॉबिन का इंतज़ार कर रहे इच्छुक ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। यह स्मार्टफोन भारत में अगले हफ्ते कंपनी द्वारा उपलब्ध करा दिया जाएगा। यह जानकारी कंपनी ने एक ट्वीट करके दी। कंपनी ने बताया कि उसे भारत में फोन उपलब्ध कराने की अनुमति मिल गई है। हैंडसेट को अगले हफ्ते स्थानीय मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, आम यूज़र इस हैंडसेट को अभी ख़रीद नहीं पाएंगे। सबसे पहले किकस्टार्टर प्रोग्राम के जरिए प्री-ऑर्डर बुकिंग वाले ग्राहकों को यह फोन दिया जाएगा।

इस हैंडसेट की कीमत 399 डॉलर (करीब 26,000 रुपये) से शुरू होती है और इसे भारत में मंगाने के लिए अतिरिक्त 70 डॉलर (करीब 4,600 रुपये) की मांग की गई थी।

ज्ञात हो कि नेक्स्टबिट रॉबिन को कंपनी किकस्टार्टर प्रोग्राम के तहत पेश किया था। इसके लिए कंपनी ने 500,000 डॉलर (करीब 3.26 करोड़ रुपये) का फंडिंग गोल रखा था जिसे मार्केट से जबरदस्त समर्थन मिला। कंपनी ने ने 1,362,344 डॉलर (करीब 8.9 करोड़ रुपये) की फंडिंग पाई।


नेक्स्टबिट रॉबिन स्मार्टफोन 5.2 इंच के फुल-एचडी (1080x1920 पिक्स्ल) डिस्प्ले के साथ आएगा। यह मिंट और मिडनाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन में क्वालकॉम के हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर और 3 जीबी के रैम का इस्तेमाल किया गया है। 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज वाला यह स्मार्टफोन माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट नहीं करेगा। डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

नेक्स्टबिट रॉबिन में 2680 एमएएच की बैटरी है। स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल के रियर और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आएगा। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। इस सिंगल सिम स्मार्टफोन में एलटीई, 3जी, वाई-फाई और अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। स्मार्टफोन एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। कंपनी ने बताया है कि रॉबिन हैंडसेट का इस्तेमाल किसी भी टेलीकॉम नेटवर्क पर किया जा सकता है। इसके अलावा डिवाइस का बूटलोडर भी अनलॉक है, यानी यूज़र अपनी चाहत से कस्टमाइज्ड रॉम भी इसपर अपलोड कर सकते हैं।

एक जून से दोबारा शुरू होगी मिंत्रा डॉट कॉम वेबसाइट

relaunch of myntra.comमल्‍टीमीडिया डेस्‍क। एक साल तक केवल मोबाइल ऐप के जरिए बिजनेस करने वाली फैशन ई-रिटेलर मिंत्रा एक जून से दोबारा अपनी वेबसाइट शुरू करने जा रही है। मिंत्रा वेबसाइट का डेस्कटॉप तथा मोबाइल वर्जन एकसाथ शुरू किया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले साल 2015 में मिंत्रा डॉट कॉम वेबसाइट को बंद कर दिया गया था और उसके स्‍थान पर केवल मोबाइल ऐप के जरिए ही बिजनेस करने का फैसला किया गया था। उल्‍लेखनीय है कि मिंत्रा फ्लिपकार्ट का बिजनेस वेंचर है।
पिछले साल यह कहते हुए मिंत्रा की वेबसाइट को बंद किया गया था कि इसके 85 प्रतिशत यूजर्स मोबाइल ऐप का उपयोग कर रहे हैं और लगभग 63 प्रतिशत शॉपिंग ऐप पर ही होती है।
फ्लिपकार्ट-मिंत्रा का कहना है कि महिला ग्राहकों से मिले फीडबैक की वजह से डेस्‍कटॉप वेबसाइट को दोबारा शुरू किया जा रहा है। महिला यूजर्स चाहती हैं कि उन्‍हें कई चैनल्‍स पर खरीददारी करने का ऑप्‍शन मिलना चाहिए।

ट्विटर पर दोस्तों को खोजना होगा अब और आसान

Now Find friends easily on twitter.comमल्‍टीमीडिया डेस्‍क। माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर दोस्तों को खोजना अब और आसान होने जा रहा है। ट्विटर ने अपने ऐप पर "कनेक्ट" के नाम से टैब जोड़ा है।
यह यूजर की जानकारी और एक्टिविटी के हिसाब से उसे ऐसे प्रोफाइल का सुझाव देगा, जिसे वह फॉलो कर सकता है।
इस टैब की बड़ी खासियत यह है कि इसके जरिये ट्विटर आपके फोन में एड्रेस बुक को भी सिंक कर सकेगा। ऐसा होने पर जब भी आपके फोनबुक का कोई व्यक्ति ट्विटर से जुड़ेगा, आपको उसकी जानकारी मिल जाएगी।
ट्विटर के प्रोडक्ट मैनेजर रिकार्डो कास्त्रो ने कहा, "इसकी मदद से आप ट्विटर पर नए जुड़ने वाले साथी का स्वागत कर सकेंगे।"
यह टैब आइओएस और एंड्रॉयड दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध कराया गया है। ऐप को अपडेट करते ही यूजर इस टैब का इस्तेमाल कर सकेंगे।