Saturday, 7 May 2016

ट्विटर पर दोस्तों को खोजना होगा अब और आसान

Now Find friends easily on twitter.comमल्‍टीमीडिया डेस्‍क। माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर दोस्तों को खोजना अब और आसान होने जा रहा है। ट्विटर ने अपने ऐप पर "कनेक्ट" के नाम से टैब जोड़ा है।
यह यूजर की जानकारी और एक्टिविटी के हिसाब से उसे ऐसे प्रोफाइल का सुझाव देगा, जिसे वह फॉलो कर सकता है।
इस टैब की बड़ी खासियत यह है कि इसके जरिये ट्विटर आपके फोन में एड्रेस बुक को भी सिंक कर सकेगा। ऐसा होने पर जब भी आपके फोनबुक का कोई व्यक्ति ट्विटर से जुड़ेगा, आपको उसकी जानकारी मिल जाएगी।
ट्विटर के प्रोडक्ट मैनेजर रिकार्डो कास्त्रो ने कहा, "इसकी मदद से आप ट्विटर पर नए जुड़ने वाले साथी का स्वागत कर सकेंगे।"
यह टैब आइओएस और एंड्रॉयड दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध कराया गया है। ऐप को अपडेट करते ही यूजर इस टैब का इस्तेमाल कर सकेंगे।

No comments:

Post a Comment